जमुई, जून 27 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता लक्ष्मीपुर का बीआरसी प्रभारी बीईओ के भरोसे संचालित होता है। जिससे कार्यालय कर्मी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन प्रखंड के शिक्षकों की मनमानी चलती है। चुंकि शिक्षकों को कोई देखने वाला नहीं है। वर्तमान में बीआरसी लक्ष्मीपुर का प्रभाग श्रवण कुमार के जिम्मे है। जो मूल रूप से अलीगंज प्रखंड में पदस्थापित हैं। कार्यालय सूत्रों के अनुसार श्री कुमार के पास लक्ष्मीपुर के बाद बरहट का भी प्रभार है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीईओ मूल प्रखंड अलीगंज के बाद लक्ष्मीपुर और बरहट प्रखंड में कितना समय देते होंगे। विशेष परिस्थिति में बीआरसी कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी को किसी संचिका पर हस्ताक्षर कराने के लिए अलीगंज जाना पड़ता है। जो किसी भी कर्मियों के लिए जोखिमभरा होता है। स्थाई रूप से पदाधिका...