सहरसा, अगस्त 25 -- कहरा। शनिवार के शाम यात्रा के क्रम में जदयू सांसद संजय झा ने बनगांव स्थित कुटी आकर गोसाई जी का दर्शन किया। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने पाग एवं फुल माला उन्हें पहनाकर स्वागत किया। पूर्व प्राचार्य प्रो. डा. अरुण कुमार खां ने उन्हें संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर मांग रखी कि सिद्ध पीठ के रूप में विख्यात बनगांव सहित मिथिला क्षेत्र स्थित गोसाई जी के सभी कुटी के विकास के लिए संत लक्ष्मीनाथ कुटी सर्किट बना सभी का समन्वय करवाया जाए। बनगांव स्थित गोसाई जी कुटी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करते हुए यहां पर्यटन सुचना केन्द्र की स्थापना की जाए। मिथिला हाट का एक विस्तारित केन्द्र बनगांव नगर पंचायत में शुरू किए जाने की मांग की। मौके पर सहरसा नगर निगम की मेयर बेनप्रिया, जन्माष्टमी मेला समिति अध्यक्ष द्वय मनोरंजन खाँ, अमित कुमा...