कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड सरसवां के गोराजू गांव में चल रही रामलीला में गुरुवार की रात लक्ष्मण शक्ति व मेघनाद वध का सजीव मंचन किया गया। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों से मंचन स्थल गूंजता रहा। मंचन के दौरान कलाकारों ने उस भावुक क्षण को साकार किया जब युद्ध के मैदान में शक्ति बाण लगने से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। दर्शकों की आंखें उस पल नम हों गईं। जब हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने के लिये पूरा पर्वत उठा ले जाते हैं और वैद्य सुषेण उनका उपचार करते हैं। यह दृश्य दर्शकों के हृदय को छू गया। उसके बाद लक्ष्मण और इंद्रजीत (मेघनाद) के बीच हुए भीषण युद्व को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। जब लक्ष्मण द्वारा धर्म और सत्य की स्थापना के लिए मेघनाद का वध किया गया तो पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दर्शकों ...