अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- विजयगढ़। शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर 92 वर्ष पूर्व की राम लीला का शुभारंभ मैदानी गैस हंडे की रौशनी में राम लीला मंच पर सुषेण वैद्य का मंचन अभूतपूर्व होता था। इस मंचन को यादगार बनाया, राम लीला मंच के संस्थापक सदस्य धन्वन्तरि परिवार नगर के पूर्व चैयरमेन वैद्य देवी शरण गर्ग द्वारा सुषेण वैद्य का मंचन कर एक विशेष छाप छोड़ी, लगभग 37 से 40 वर्ष तक अभिनय किया। उनके बाद वैद्य जी के पुत्र पूर्व चैयरमेन राष्ट्रपति के.आर. नारायणन द्वारा पुरष्कृत वैद्य गोपाल शरण गर्ग ने कोरोना काल अपवाद को छोड़कर 1978 से लगातार इस अभिनय को निभाते आये है। अब शताब्दि वर्ष की ओर अग्रसर 92वें वर्ष में पिछले 5-6 वर्षों से धन्वन्तरि परिवार की तीसरी पीढ़ी वैद्य गोपाल शरण गर्ग के युवा पुत्र नवोदित वैद्य अमृत शरण गर्ग इस अभिनय के मंचन को कर रहे है। आज राम लीला ...