गंगापार, नवम्बर 5 -- बड़गोहना खुर्द गांव में श्री नवयुवक रामलीला समिति द्वारा आयोजित ऐतिहासिक रामलीला के दसवें दिन मंगलवार रात लक्ष्मण शक्ति प्रसंग का शानदार मंचन हुआ। मंचन में मेघनाथ और लक्ष्मण के बीच हुए युद्ध ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण को पुनर्जीवित करने का दृश्य देखकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से अभिनेताओं का उत्साह बढ़ाया। राम का किरदार सचिन तिवारी, लक्ष्मण मोहित पांडेय, रावण जीवनलाल पटेल, मेघनाथ दिनेश चंद्र भारतीय, और हनुमान देवीदत्त मिश्र ने निभाया। आयोजन में समिति निदेशक रविशंकर पांडेय, प्रधान शैलेन्द्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...