लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत मंगलवार को जानकीपुरम स्थित लाला लाजपत राय वार्ड के लक्ष्मण वाटिका पार्क में व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा तथा वार्ड के पार्षद राघव राम तिवारी भी मौजूद रहे। पार्क में कुल 110 पौधे लगाए गए। इनमें प्रमुख रूप से अशोका, आम, मौलसरी, कचनार, तथा टिकोना प्रजाति के पौधे शामिल रहे। मंत्री सुरेश खन्ना ने अशोक का पेड़ लगाया और इसे शांति एवं समृद्धि का प्रतीक बताया। महापौर सुषमा खर्कवाल ने आम का पौधा रोपकर इसे फलदार वृक्षों के महत्व से जोड़ा। वहीं, विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मौलश्री का पौधा लगाया। मंत्री सुरे...