श्रावस्ती, सितम्बर 29 -- कटरा, संवाददाता। इकौना के श्रीराम जानकी मंदिर बड़की कुट्टी कटरा बाजार में चल रही राम लीला में रविवार रात लक्ष्मण-परशुराम संवाद का मंचन किया गया। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमान जी के स्वरूपों का पूजन कर आरती उतारी। साथ ही रामभक्तों ने माता सीता का कन्यादान किया। रामलीला में शनिवार रात सीता स्वयंबर में श्रीराम व सीता की जयमाला प्रसंग तक मंचन किया गया। रविवार रात इसके आगे के प्रसंग लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन किया गया। जिसमें दिखाया गया कि धनुष खंडन होते ही आसमान में घनघोर गर्जना होने लगी। जिसे सुन तपस्या में लीन महर्षि परशुराम की तपस्या भंग हो गई और वह मिथिलापुरी जा पहुंचे। जहां वह धनुष तोड़ने वाले के बारे में पूंछते हुए कहा कहु जड़ जनक धनुष कै तोरा। राजा जनक को मौन देख परशुराम क्रो...