पिथौरागढ़, सितम्बर 28 -- पिथौरागढ़। सदर व टकाना में रामलीला मंचन को देखने के लिए भीड़ जुटी रही। सदर रामलीला मैदान में भरत-कैकई संवाद के साथ रामलीला शुरू हुई। मंथरा-शत्रुघ्न संवाद, भरत वनगमन , भरत मिलाप, भरत का रामचंद्र जी की चरण पादुका लेकर लौटना, पंचवटी में रावण की बहन शूर्पणखा का प्रवेश का मंचन हुआ। सूर्पनखा का भगवान राम व लक्ष्मण को रिझाने,गुस्से में आकर लक्ष्मण का सूर्पणखा का नासिका छेदन से खर-दूषण वध तक की लीला का मंचन किया गया। टकाना रामलीला में छठे दिवस रामलीला की शुरुआत भरत-कैकई संवाद से हुई। रात मंचन को देखने रामलीला मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...