अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़। आदर्श रामलीला महोत्सव समिति द्वारा नगला तिकोना संगम विहार कॉलोनी में रामलीला का आयोजन किया गया है। बुधवार को कलाकारों ने मेघनाद वध तक की लीला का मंचन किया। कलाकारों ने दिखाया कि संजीवनी बूटी से लक्ष्मण की मूर्छा दूर हुई । रावण को पता चला की लक्ष्मण जाग उठे तो वह दुखी हुआ। उसने कुंभकरण को जगाकर युद्ध के मैदान में भेजा। विभिषण कुंभकरण संवाद हुआ। श्रीराम ने कुंभकरण का वध कर उद्धार किया। हनुमान जी और अंगद मेघनाद के विश्व विजय यज्ञ को खंडित कर देते हैं। इससे वह क्रोध में आ जाता है। श्रीराम-लक्ष्मण को नाग पास में बांध देता है। गरुण जी नागपाश से उन्हें मुक्त कराते हैं। लक्ष्मण व मेघनाथ मे घोर युद्ध होता है l मेघनाथ रणभूमि मे परमगति को प्राप्त होता है। लीला में अध्यक्ष हरि सिंह लोधी, विष्णु शंकर सैनी, इन्द्रपाल सिंह व...