मधेपुरा, नवम्बर 20 -- चौसा, निज संवाददाता। चौसा- फुलौत रोड पर भवनपुरा मोड़ के पास बुधवार की देर शाम पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान काले रंग की एक फॉच्र्यूनर कार से 48 लाख रुपये बरामद किया। कार चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर रुपये के विषय में पूछताछ की जा रही है। कार सवार एक व्यक्ति व्यवसायी बताया जा रहा है। बताया गया की चौसा- फुलौत रोड पर भवनपुरा मोड़ के पास पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। चौसा की ओर से फुलौत की ओर जा रही बीआर 43 आर-0007 कार को रोक कर डिक्की की तलाशी ली। तलाशी के दौरान रुपए से भरा एक बड़ा बैग बरामद किया गया। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया वाहन वाहन में सवार लोगों से रुपये के विषय में पूछताछ की गयी। संतोष जनक जवाब नहीं दिए जाने पर रुपये जब्त कर लिया गया। कार चालक सहित उसमें सवार तीनों लोगों को पूछताछ क...