नई दिल्ली, मई 28 -- बेंगलुरु की मशहूर अरबपति और बायोकॉन लिमिटेड की संस्थापक किरण माजूमदार-शॉ ने इस हफ्ते मंगलवार को अपनी शानदार गाड़ियों को अलविदा कहकर शहर की नम्मा मेट्रो से सफर किया। उन्होंने बेंगलुरु के खराब ट्रैफिक से बचने के लिए पर्पल लाइन मेट्रो का विकल्प चुना। किरण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने अनुभव शेयर करते हुए लिखा, "मैंने व्हाइटफील्ड से विधानसभा तक पर्पल लाइन से सफर किया। यह ट्रैफिक से बचने का बेहद आसान और तेज तरीका है। बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (BMRCL) को धन्यवाद।" उनके साथ एग्जॉन मोबिल की 'ऑयरन लेडी' कही जाने वाली उनकी दोस्त जेनिफर एरिक भी थीं। जेनिफर, जो एग्जॉन मोबिल के बेंगलुरु टेक्नोलॉजी सेंटर में जियोसाइंस मैनेजर हैं, ने किरण को पहली बार मेट्रो से सफर करने में मदद की।पोस्ट पर क्या आया रिएक्शन जेनिफर ने भी किरण...