साहिबगंज, अक्टूबर 7 -- पतना। प्रखंड के बड़ा दिग्घी में लक्खी पूजा पर तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हुआ। उद्घाटन झामुमो के पंचायत अध्यक्ष दिनेश कर्मकार व सचिव भादो सोरेन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच ऋषि मिशन बरहड़वा व एसकेवाई दिग्घी टीम के बीच हुआ। इसमें ऋषि मिशन की टीम जीत दर्ज कर सेकेंड क्वाटर खेल के लिए जगह बनाई है। फाइनल बुधवार को होगा। मौके पर संदीप भगत, मोहन गुप्ता, अशोक मंडल, सनोत मरांडी, ताला बेसरा, संजय हेम्ब्रम, राजू मंडल, जीतन मंडल, भूषण प्रसाद भगत, रंजन मंडल आदि मौजूद थे। फोटो 4, फुटबाल टूर्नामेंट का फीताकाटकर शुभारम्भ करते अतिथि।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...