साहिबगंज, अक्टूबर 5 -- कोटालपोखर। शरद पुर्णिमा के दिन मनाये जाने वाले धन की देवी मां लक्खी पूजा की तैयारी विभिन्न पुजा समितियों ने पुरी कर ली है । सोमवार की संध्या मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर पथरिया, सोनाकंड, कोटालपोखर, मयुरकोला आदि गांव में भक्ति भाव से पुजा अर्चना किया जायेगा । पुजा को लेकर जहां मां लक्खी की प्रतिमा को कारीगर अंतिम रुप देने में जुटे हैं। पुजा कमेटी के सदस्य अरुण साहा ने बताया कि मंगलवार को सोनाकंड व पथरिया गांव में एक दिवसीय लखी मेला का आयोजन किया जायेगा । लक्खी पुजा लेकर बंगाली समुदाय लोगों मे खासा उत्साह देखा जा रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...