पाकुड़, मई 20 -- पाकुड़। पाकुड़ नगर परिषद की ओर से नगर परिषद के सभागार में सोमवार को दुकानों के आवंटन के लिए लक्की ड्रा प्रक्रिया का आयोजन किया गया। शहर के हाटपाड़ा, बस स्टैंड व कौशल विकास केंद्र के लिए नौ दुकान खाली पड़ी थी। दुकानों के लिए करीब 22 लोगों ने आवेदन दिया। सोमवार को लक्की ड्रा के माध्यम से नौ लोगों को आवंटन दिया गया। हाटपाड़ा हटिया में पांच दुकान के लिए मो. आरिफ आलम, मो. तारीफ शेख, बैजनाथ यादव, देवाशीष गोस्वामी व जमील अंसारी तथा बस स्टैंड कोटलपोखर रोड के लिए रमजान अंसारी तथा कौशल विकास केंद्र स्थित तीन दुकान के लिए मोनू साहा, नितीश राउत व प्रभाकर कुमार सिन्हा को चयन किया गया। नगर परिषद कार्यपालक अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से खाली दुकान के लिए 22 आवेदन आये थे। खाली पड़े नौ दुकानों को आवंटित किया गया है। दुकान का...