मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की ओर से जारी फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स सीजन-3 'रोज गिफ्ट वाउचर जीतो मनाओ त्योहार के तहत सोमवार को लकी ड्रॉ निकाला गया। सदातपुर स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में चार अक्टूबर के सात लकी ड्रॉ निकाले गये। इसमें तेजस्वनी, दीपक कुमार, राजेश कुमार, विनीत सिंह, पंकज भारती, अरुण कुमार व राधा कृष्णा चौधरी विजेता बने। मुख्य अतिथि आईडीबीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर आयोग राज एवं कलमबाग चौक तनिष्क गोल्डेन तुलिप के प्रबंधक राज दिलीप ने संयुक्त रूप से ड्रॉ निकाला। फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स 19 अक्टूबर तक चलेगा। प्रत्येक पाठक को डिजिटल वाउचर, प्रतिदिन सात भाग्यशाली को एक-एक हजार का सात गिफ्ट वाउचर, प्रत्येक सप्ताह 15 स्मार्टफोन व एक इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का मौका मिलेगा। तीन भाग्शाली विजेता को दिया गय...