सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- सदर बाजार थाना क्षेत्र के टपरी रोड पर सोमवार सुबह हैंडीक्राफ्ट सबंधी लकड़ियों से लदा ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया और आग लग गई। आग की लपटें उठती देख अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। सोमवार अल सुबह करीब तीन बजे ट्रक खाताखेड़ी से हैंडीक्राफ्ट का सामान लादकर गौतम बुद्धनगर जा रहा था। टपरी रोड पर जैसे ही ट्रक ने ओवरटेक किया, आगे जा रहे डंपर ने उसे साइड मार दी, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर के बाद तारों से निकली चिंगारियों से ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक संतोष वर्मा ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन ट्रक और उसमें लदी लकड़ी का सामान जल गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...