गिरडीह, जून 8 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। वन विभाग की टीम ने शनिवार दोपहर खुरचुट्टा के कदमाबागी के पास अकेशिया की लकड़ी से भरा एक ट्रैक्टर जब्त किया है। मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि गोलगो पंचायत के बूढ़ीकुरा गांव से ट्रैक्टर के माध्यम से अकेशिया लकड़ी परिवहन किये जाने की वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर प्रभारी वनपाल रोहित कुमार पंडित के नेतृत्व में वनरक्षी दीपक कुमार, सुनूल हेम्ब्रम, एन्थोनी हेम्ब्रम आदि की टीम गठित की गई और स्थानीय पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर जब्त करने के लिए निकल पड़े। इस बीच खुरचुट्टा कदमाबागी की ओर से आ रहे ट्रैक्टर को जब्त करने में कामयाबी हासिल की। हालांकि वन विभाग की टीम को देखते ही चा...