रामपुर, मई 5 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर निवासी अल्ताफ अली पेशे से ट्रक चालक है। रविवार की तड़के वह परिचालक रिजवान अली के साथ अपने ट्रक में लकड़ी भरकर उसे मुरादाबाद से हल्द्वानी लेकर जा रहा था। इस बीच रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित गांव खूंटाखेड़ा के निकट अचानक नींद की झपकी आ जाने की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गई। साथ ही दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित ट्रक हाईवे किनारे पलट गया। हादसे में चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने केबिन में फंसे घायलों को बाहर निकाला और आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...