प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- प्रतापगढ़। बिना मंडी शुल्क जमा किए मिनी ट्रक पर लकड़ी लादकर रायबरेली के सलवन से सुलतानपुर जा रहे वाहन पर मंडी सचल दल ने 23 हजार 760 रुपये का जुर्माना लगा दिया। लकड़ी लदा ट्रक लेकर चालक अशोक यादव निवासी आजमगढ़ सोमवार रात सलवन से सुलतानपुर जा रहा था। घुइसरनाथधाम के पास चेकिंग कर रहे मंडी के अफसरों ने वाहन रोक लिया और लकड़ी के अभिलेख मांगे लेकिन चालक के पास कोई अभिलेख नहीं मिले। अफसर लकड़ी लदा वाहन लेकर महुली मंडी आ गए और 23 हजार 760 रुपये जुर्माना जमा कराया गया। सचल दल में मंडी इंसपेक्टर रोहित श्रीवास्तव, मंडी सहायक नितेश कुमार सिंह, राकेशमणि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...