लखनऊ, जून 4 -- लखनऊ, संवाददाता ऐशबाग फ्लाईओवर के पास राज्य कर सचल दस्ते ने लकड़ी लदे ट्रक को चेकिंग में पकड़ लिया। ट्रक में सागौन की लकड़ी लदी थी। जिसके परमिट से जुड़े कागज ड्राइवर नहीं दिखा सका। इस बीच कार सवार कुछ लोग आ धमके, जो टीम पर दबाव डाल कर ट्रक लेकर भाग गए। इसके बाद सचल दस्ते के ड्राइवर को फोन कर धमकी दी गई। यह आरोप लगाते हुए सहायक आयुक्त ने बाजारखाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। ट्रक ड्राइवर के कॉल करते हुए जमा हुई भीड़ सहायक आयुक्त रमेश कुमार के मुताबिक 30 मई की रात चेकिंग दस्ता सक्रिय था। रात करीब दो बजे ऐशबाग फ्लाईओवर के पास लकड़ी लदे ट्रक को रोका गया था। चेकिंग करने पर ट्रक में सागौन की लकड़ी होने का पता चला। ट्रक ड्राइवर के पास परमिट नहीं था। पूछताछ करने पर माल हाजी जाबिर का होने की जानकारी मिली। इस बीच ट्रक ड्राइवर न...