भदोही, दिसम्बर 9 -- भदोही, संवाददाता। जिले में लकड़ी माफिया हरियाली मिटाने को आमादा हैं। ऐसा करने से रोकने पर प्राण घातक हमला। ऐसा ही मामला सुरियावां थाने में पहुंचा। वन रक्षक को ट्रैक्टर से महदेपुर गांव में रौंदने का प्रयास किया गया। जिसमें उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गोपीगंज थाना क्षेत्र के कारीगांव, नथईपुर निवासी पंकज कुमार यादव ने थाने में तहरीर दिया। कहा कि वह ज्ञानपुर रेंज वन विभाग में वन रक्षक पद पर कार्यरत हैं। छह दिसंबर की शाम को नीम की लकड़ी काटने एवं वाहन से ढुलाई करने की सूचना पर वह बाइक से पहुंचे। आरोप लगाया कि नेता पांडेय उर्फ विनय पांडेय निवासी बनकट, सुरियावां ने लकड़ी लदे ट्रैक्टर से उन्हें रौंदने का काम किया। जिसमें बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। संयोग ही अच्छा था कि वह बाल-बाल...