बदायूं, मई 19 -- क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर व गिरधरपुर के बीच जंगल में लगे हरे-भरे शीशम के पेड़ का लकड़ी माफियाओं ने कटान शुरू कर दिया। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पेड़ को काटने का विरोध करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों की लकड़ी माफियाओं से जमकर नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम को देखकर लकड़ी माफिया लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग निकले। ग्रामीणों ने बताया कि लकड़ी माफिया चार हरे शीशम के पेड़ काटने की फिराक में थे। जिसमें दो पेड़ उन्होंने काट दिए। वन विभाग की टीम ने मौके से एक ट्राली बरामद कर कब्जे में ले ली है। जबकि लकड़ी माफिया फरार हो गए। वन दरोगा अशोक क...