औरंगाबाद, दिसम्बर 17 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में अब्दुलपुर निवासी शंभू यादव ने रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि मंगलवार की शाम उन्होंने अपनी बाइक गांव के एक लकड़ी दुकान के पास खड़ी की थी और बिजली का सामान खरीदने चले गए थे। लौटने पर बाइक मौके से गायब मिली। आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...