अलीगढ़, सितम्बर 15 -- गोधा, संवाददाता। थाना गोधा क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पड़की गांव में रविवार की सुबह 5 बजे करीब अवैध रूप से काटी जा रही लकड़ी को जब्त कर लिया। वन विभाग की टीम के पहुंचते ही लकड़ी तस्कर सतर्क हो गए और भाग निकले। मौके से विभाग को एक टैक्टर जो लकड़ी से भरा हुआ और तीन गुना लकड़ी कटी हुई खेत में ही पड़ी मिली। गोधा क्षेत्र वन अपराधियों के लिए लकड़ी तस्करी का केंद्र बन गया है। रातों-रात कटाई कर निकल जाते है। वह अब किसानों से सांठगांठ कर उसे झांसे में लेकर बिना अनुमति लिए ही पेड़ो की कटाई कर लकड़ी खपा रहे है। वहीं कुछ लकड़ी तस्कर गिरोह ऐसा है जो शासन-प्रशासन के नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए बिना अनुमति के ही बेखौफ होकर पेड़ों की कटाई करा देते है। ऐसे ही मामले में गांव पड़की में वन विभाग टीम ने मौके से जब्त...