रुद्रपुर, अप्रैल 7 -- सितारगंज। दक्षिणी जौलासान रेंज की वन विभाग की टीम ने रविवार शाम गश्त के दौरान दो बाइकों में गिल्टे लादकर ले जा रहे दो बाइक सवारों को रोका। दोनों बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने लकड़ी जबत कर बाइक सीज कर दी। रेंजर महेश जोशी ने बताया कि वन दरोगा राजन सिंह बिष्ट व भजन सिंह देव के नेतृत्व में योगेश गिरी, नीतू, रीना, मोनेंद्र सिंह ने गश्त के दौरान ग्राम टुकड़ी के पास आरक्षित वन क्षेत्र में दो बाइकों में मय सोख्ता अवैध लकड़ी दो बाइकों के साथ पकड़ी है। रेंजर ने बताया कि बाइकों से बाइक स्वामियों का पता लगाया जा रह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...