मोतिहारी, नवम्बर 5 -- मोतिहारी । कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को लकड़ी के सामानों के लिए प्रसिद्ध भवानीपुर जिरात स्थित कुण्डवा मेला में लोगों ने भारी भीड़ उमड़ी। लकड़ी के सामान की खूब बिक्री हुई। सनमाईका ड्रेसिंग टेबल 5500 प्रति पीस,साधारण ड्रेसिंग टेबल 3600 से 4500 प्रति पीस, मचिया दो सौ रु.जोड़ा,सनमाईका स्टूल चार सौ से पांच सौ रुपये पीस, एक सनमाईका टेबल और चार कुर्सियां आठ हजार रु.,लकड़ी का एक साधारण टेबल और चार कुर्सियां छह हजार की दर से खरीदा । मेले में डबल बेड शीशा लगा पलंग बीस हजार रु,दीवान पलंग तीस से चालीस हजार,सनमाईका दीवान पलंग फैशनेबल तीस हजार प्रति पीस, सोफा सेट पच्चीस हजार, शीशम की चौकी सिंगल तीन हजार से पांच हजार की दर से बिकी। सुबह से आरंभ होकर कुंडवा मेला देर शाम तक चलता रहा।लगे थे झूले-मेला परिसर में झूले लगे थे । छोटे-छोटे बच...