फरीदाबाद, जनवरी 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 में चल रहे सरस मेले में लकड़ी के सजावटी और घरेलू सामान लोगों को खूब लुभा रहे हैं। कैल गांव के बीएसए के छात्र, जो भाई-बहन हैं, ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन लकड़ी की वस्तुएं तैयार की हैं। इनकी रचनात्मकता और मेहनत को मेले में आए लोगाें द्वारा खूब सराहना मिली। चार दिन से चल रहे मेले का मंगलवार को विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने मेले का अवलोकन करते हुए शिल्पकारों की कला को सराहा और उनके प्रयासों की प्रशंसा की। जिला प्रशासन की ओर से प्रदेश में हस्तशिप कारों मंच प्रदान करने के लिए सेक्टर-12 में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलाें से आए हस्तशिल्प कारों ने अपनी स्टाल लगाई है। लकड़ी के सजावटी सामान, कपड़े, ग...