गंगापार, जनवरी 13 -- कल्याणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ऊंचडीह के निवासिनी खुशी निर्मल का आरोप है कि लकड़ी रखने को लेकर पड़ोसी एकजुट होकर मार पीट करने लगे। चीख पुकार सुनकर बीच बचाव करने पहुंची मां को भी मारे पीटे। तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर मनोज कुमार, रेखा देवी, रजही देवी, रागिनी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...