चम्पावत, सितम्बर 8 -- लोहाघाट। दमकल विभाग ने आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए नगर में पुराने भवनों एवं लकड़ी के मकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान भवन स्वामियों को अग्निशमन उपकरण लगाने के लिए नोटिस जारी किए। सोमवार को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी जगदीश सिंह तिलाड़ा के नेतृत्व में अग्रिशमन कर्मियों ने नगर के पुराने लकड़ी के मकानों और दुकानों का निरीक्षण किया। बताया कि लकड़ी के मकानों में फायर रिस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लोगों और व्यापारियों को अग्निसुरक्षा जागरुकता, अग्निशमन उपकरणों के संचालन और आग लगने की स्थिति पर शुरुआत में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...