पलामू, जून 18 -- हैदरनगर। हुसैनाबाद थाना के देवरी ओपी की पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए बनकट गांव के समीप से ट्रैक्टर पर लदा लकड़ी का अवैध बोटा जब्त किया है। देवरी ओपी के प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि अवैध लकड़ी का परिवहन करने के दौरान जपला-बनकट मुख्य पथ पर ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। अवैध रूप से लकड़ी परिवहन के मामले में आरोपी रामजन्म राम व ट्रैक्टर चालक सत्येन्द्र राम को भी हिरासत में ले लिया गया है। दोनों आरोपी देवरी ओपी क्षेत्र के कुसुआ गांव के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...