सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- कादीपुर। लकड़ी काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दो लोगों को गंभीर चोट आई। कोतवाली कादीपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के जटौली बनकेगांव में रविवार को दोपहर सागौन के पेड़ को काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष के अंकुर सिंह का आरोप है कि वह अपने खेत की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित सूखे सागौन के पेड़ को काटकर रास्ते में किनारे लकड़ी रख रहे थे तभी आरोपी ने उन्हें मारापीटा। चोटहिल की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही बम बहादुर ,संजय एवं उदय प्रताप के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। उधर दूसरे पक्ष के बम बहादुर का आरोप है कि रविवार को दोपहर विपक्षी सागौन की लकड़ी काट रहे थे। जिसमें उनका भी हिस्सा था मना करने पर मारापीटा। जिससे उन्हें काफी चोट आई। बम बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने च...