पाकुड़, जून 8 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। प्रखंड के राजपोखर पंचायत अंतर्गत लकड़ापहाड़ी गांव स्थित ट्रांसफार्मर में विगत दिनों आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया था। जिससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया था। ग्रामीणों को हो रही परेशानियों को देखते हुए गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी से की। जिस पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर लकड़ापहाड़ी गांव में ग्रामीणों को हो रही मुश्किलों को देखते हुए नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की। इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों ने अविलंब लकड़ापहाड़ी गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाकर चौबीस घंटे के अंदर गांव में बिजली व्यवस्था पूर्ववत बहाल कर दी जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों ने राहत की सांस ली। त्वरित समाधान से खुश ग्रामीणों ने विधायक प्...