उन्नाव, दिसम्बर 4 -- मोहान। हसनगंज थाना क्षेत्र के मोहान कस्बा के कटरा मोहल्ला के रहने वाले रमेश राठौर के लईया कारखाने में बुधवार देर रात पैरा जलाकर तापते समय उठी चिंगारी से पल्ली में आग लग गई। जब तक मजदूर आग बुझाते गोदाम तक आग पहुंच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। जब तक आग बुझती, तब तक लाखों रुपये की लईया जलकर राख हो गई। कारखाना मालिक रमेश ने बताया कि रात में भट्ठी बंद करने के बाद घर चले गए थे। देर रात में करीब 12 बजे मजदूर पैरा जलाकर ताप रहे थे। तभी उसी की आग से उठी चिंगरी की वजह से लईया के बोरे में लग गई। जिससे करीब 80 बोरे लईया जलकर राख हो गई है। मोहान चौकी प्रभारी अनिल साहू ने बताया कि देर रात पैरा जलाकर तापते समय चिंगारी उठाने से आग लग गई थी। सूचना पर दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग बुझा दी थी। मगर तब तक...