रामगढ़, मई 20 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत लईयो उत्तरी पंचायत के ढोठाटांड मध्य विद्यालय में मंगलवार को शौचालय का उदघाटन किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि जिप सदस्य सुनिता देवी, मुखिया मदन महतो, जिला परिषद प्रतिनिधि सह आजसू के केंद्रीय सचिव हेमलाल महतो, बैजनाथ महतो, धर्मेंद्र रजवार ने संयुक्त रुप से शौचालय का उदघाटन नारियल फोड़ कर किया। मौके पर जिप सदस्य सुनिता देवी ने कहा कि इस शौचालय का निर्माण 15 वीं वित्त मद योजना से किया गया है। विद्यालय में शौचालय बन जाने से खाश कर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को इससे काफी लाभ होगा। वहीं मुखिया मदन महतो ने कहा कि मेरा प्रयास होगा की पंचायत के सभी विद्यालयों में पानी और शौचालय की सुविधा किसी भी हाल में मुहैया कराना। छात्र छात्राओं के लिए यह अत्यंत जरुरी है। मौके पर बासुदेव महत...