रामगढ़, मई 11 -- केदला, निज प्रतिनिधि। लइयो पंचायत के तितिरमरवा गांव में रजवार परिवार के वंशजो ने रविवार को सुरजही पूजा का आयोजन किया। सुरजही पूजा को लेकर 24 घंटे तक निर्जला अवस्था में रह कर गांव के सैकड़ो महिला-पुरुषों ने रविवार को भगवान सूर्य महाराज को अर्घ्य देकर पूजा किया। नियमत: यह पूजा पांच वर्ष होने के बाद ही होती है। लेकिन तितिरमरवा गांव के पूजारी संतोष रजवार और महरु रजवार ने बताया कि हमलोग 12 वर्ष पर इस पूजा को करते हैं। मौके पर आचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि सुरजही पूजा जिसे सूरज आही (सूरज है) पूजा भी कहा जाता है। यह पूजा सूर्य देव को समर्पित है और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए की जाती है। जब ग्रामीणों की अपनी मनतें पूरा होती है तो लोग इस पूजा को करते हैं। पूजा करने वाले भक्त सूर्य देव की स्तुति करते हैं और उनसे अपनी इच्छाएं पू...