सुल्तानपुर, सितम्बर 23 -- लंभुआ (सुलतानपुर)। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के धरिया मऊ गांव में सोमवार की शाम को निर्माणाधीन मकान की छत लदने के बाद देर शाम को शटरिंग टूटने के बाद भरभराकर ढह गई। हादसे में मिस्त्री-मजदूर मलबे में दब गए। काफी प्रयास के बाद टूटी शटरिंग में फंसे चार मजदूरों को बाहर निकाला गया। खबर लिखे जाने तक अन्य दो को निकालने के लिए प्रयास चल रहा था। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के धरिया मऊ गांव निवासी रामतीरथ गुप्ता पुत्र रामकिशोर गुप्ता दूसरे तल पर कमरा बनवा रहे थे। सोमवार को लिंटर लगाने का कार्य शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। गांव के प्रधान ओमप्रकाश यादव के अनुसार करीब 15 सौ वर्गफीट का लिंटर था। काम पूरा करने के लिए करीब आठ मिस्त्री-मजदूर लगाए गए थे। शाम को आठ बजे के करीब लिंटर लगने का कार्य पूरा हुआ। बताया जाता है कि मिस्त्री सहित दो ल...