सुल्तानपुर, नवम्बर 18 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पखवाड़ा के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने एकता यात्रा निकाली। यात्रा से पूर्व भाजपाइयों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों को याद किया। जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, विधायक सीताराम वर्मा, भाजपा नेता विकास वर्मा, अवनीश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी की अगवाई में सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों के साथ पुरानी तहसील परिसर से लंभुआ बाजार से होते हुए प्राथमिक विद्यालय गजापुर स्कूल तक एकता यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई तथा भारत माता की जय के नारे लगाए गए। विधायक वर्मा ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक भारत श्रेष्ठ भार...