सुल्तानपुर, नवम्बर 27 -- सुलतानपुर। ग्राम प्रधान समेत पांच पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश का पालन नहीं करने पर दाखिल अवमानना याचिका पर कोर्ट ने लंभुआ कोतवाल से रिपोर्ट तलब की है। लम्भुआ थाना क्षेत्र के मदनपुर पनियार निवासी फूल मोहम्मद ने वकील शेख नजर अहमद के जरिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने बीते चार नवम्बर को आरोपी अख्तर हुसैन, कौसर हुसैन, सतीश कुमार, अफजल हुसैन और ग्राम प्रधान कृष्णलाल मिश्र पर मुकदमा दर्ज करने कर तीन दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया था लेकिन 23 दिन बाद भी केस दर्ज नहीं हुआ। बीते 10 सितम्बर की घटना में आरोपियों पर आबादी की जमीन पर जबरदस्ती खड़ंजा बनवाने, रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने के आरोप हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...