रुडकी, जनवरी 21 -- मंगलौर। गैर-जमानती वारंट की तामील के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलौर पुलिस ने महिला वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला गोवंश अधिनियम के मामले में फरार चल रही थी। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम टांडा भन्हेड़ा निवासी एक महिला के घर से पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बरामद किया था। उक्त मामले में महिला लंबे समय से कोर्ट से गैर हाजिर चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...