बक्सर, जून 24 -- कृष्णाब्रह्म। स्थानीय पुलिस ने लंबे समय से फरार नामजद दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव निवासी मनु प्रसाद व अरक गांव निवासी संतोष शर्मा को सोमवार की रात्रि पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपी स्थानीय थाना में नामजद थे। केस दर्ज होने के बाद से ही वे फरार चल रहे थे। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन वे हर बार चकमा देकर फरार हो जाते थे। इसी बीच सोमवार की रात सूचना मिली कि दोनों अपने घर पर मौजूद हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस की एक टीम फौरन उनके घर के लिए रवाना हो गई और उन्हें आसानी से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को थाने पर जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को न्यायिक कार्रवाई के लिए बक्सर कोर्ट भेज दि...