फतेहपुर, जुलाई 6 -- फतेहपुर। खागा कोतवाली के ऐलई रोड हरदों में चलने वाले आदित्य हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध तरीके से गर्भपात कराने का गोरखधंधा पकड़ा। शनिवार शाम टीम ने छापेमारी की। सीएचसी खागा के अधीक्षक की तहरीर पर अस्पताल संचालिका और उसकी एक सहयोगी महिला पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आदित्य हॉस्पिटल में लंबे समय से गर्भपात का खेल चल रहा था। जिसकी स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की थी। शनिवार को प्रभारी एसीएमओ डॉ. इस्तियाक, सीएचसी अधीक्षक डॉ. सरल सोनी ने टीम के साथ अस्पताल में छापा मारा। डॉ.सरल सोनी ने बताया कि छापे के दौरान अस्पताल में मौजूद महिला संचालक सोनम दीक्षित व उसकी सहयोगी अंशू देवी बिना डिग्री के मरीजों का इलाज करती मिलीं। मौके से गर्भपात के औजार, प्रतिबंधित दवाएं, बेहोशी के इंजेक्शन और अवैध ऑपरेशन थिएट...