बाराबंकी, मई 24 -- बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात दस सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक कई साल से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे। विभाग द्वारा नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का कई मौका दिया गया, लेकिन शिक्षकों ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही पक्ष रखा। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दस शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। आदेश जारी होते हुए शिक्षकों में हड़कंप मच गया। तीन अन्य शिक्षकों पर जल्द ही गाज गिर सकती है। इन शिक्षकों को किया गया बर्खास्त: रामनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डड़ियामऊ द्वितीय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात रहे संजीव कुमार सिंह मूलत: बलिया जिले के रहने वाले हैं। ये जून 2022 से बिना किसी सूचना के गायब चल रहे थे। सत्यप्रेमी नगर की रहने वालीं शिक्षिका नीरजा दीक्षित देवा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खेली में सह...