भागलपुर, मार्च 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता निगम क्षेत्र के वार्ड 12 और 32 में लंबे समय से खराब प्याऊ को जलकल शाखा की टीम ने ठीक किया। इसके बाद लोगों को पानी उपलब्ध होने लगा है। वार्ड 12 स्थित कबीरपुर और वार्ड 32 में दुर्गा मंदिर के पीछे प्याऊ है। इस बाबत जलकल शाका प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि कबीरपुर के प्याऊ में मोटर कनेक्शन में गड़बड़ी थी, जिस कारण तार जल गया था। इसे बदला गया। इधर, वार्ड 32 के प्याऊ का मोटर खराब था। स्थानीय पार्षद मीरा राय ने प्याऊ खराब होने की सूचना दी थी। इसके बाद टीम भेजकर प्याऊ को चालू करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...