उन्नाव, दिसम्बर 15 -- उन्नाव। गंभीर बीमारी से जूझ रहे फार्मासिस्ट की सोमवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दही थाना क्षेत्र के शिव नगर निवासी 48 वर्षीय शशिकांत वर्मा सफीपुर ब्लॉक के कंजौरा स्थित पीएचसी में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार दोपहर अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात ईएमओ डॉ. अभिषेक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। फार्मासिस्ट की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...