फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 20 -- फर्रुखाबाद। कायमगंज रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी की सुपर फास्ट ट्रेनों का ठहराव नहीं है इससे व्यापारियों को दिक्कतें हो रहे हैं । लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की आवाज उठाते हुए व्यापारी संसद से मिले और समस्या समाधान की मांग की । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कायमगंज के नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता के नेतृत्व में युवा जिलाध्यक्ष रोहित गोयल, महेन्द्र राजपूत, प्रियंक अग्रवाल, सत्यनारायण वर्मा, शिव बालक शर्मा, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, सांसद मुकेश राजपूत से मिले और उनसे कायमगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा । व्यापारी नेता की मांग पर जन समस्याओं को देखते हुए सांसद ने ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...