नोएडा, दिसम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा। फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ने दादरी या बोड़ाकी स्टेशन पर लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों का ठहराव किए जाने की मांग की है। इसके लिए संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद डॉ. महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने इस संबंध में रेल मंत्री से वार्ता करने और प्रतिनिधिमंडल की वार्ता कराने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, अमित,अरविंद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...