प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेल यात्रियों को अब और जेब ढीली करनी होगी। एक जुलाई यानी आज मंगलवार से से लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर महंगा हो गया है। प्रयागराज से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों की यात्रा अब ज्यादा खर्चीली हो जाएगी। रेलवे बोर्ड के नए नियमों के अनुसार नॉन-एसी क्लास में एक पैसे प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है। इसका असर टिकट की कुल कीमत पर दिखेगा। थर्ड एसी के यात्रियों को दिल्ली के लिए 10, मुम्बई के लिए 30 और बेंगलुरु के लिए 45 रुपये अधिक किराया देना होगा। उदाहरण के लिए प्रयागराज से मुंबई के लिए एसी थर्ड क्लास का किराया अब 1545 से बढ़कर 1575 रुपये हो जाएगा, जबकि नई दिल्ली के लिए किराया 1020 से बढ़कर 1030 रुपये होगा। वहीं बेंगलुरु के ...