मऊ, अक्टूबर 10 -- मऊ, संवाददाता। भानी देवी गोयल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, झांसी में आयोजित 36 वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में रतनपुरा निवासिनी अर्चिता ने लंबी छलांग लगाकर नाम रोशन किया है। अर्चिता की सफलता की सूचना मिलते ही जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुरा की छात्रा अर्चिता गोरक्ष प्रांत का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं। अर्चिता एक साधारण परिवार से है, उनके पिता संतोष कुमार स्कूल बैग सीलने और बेचने का कार्य करते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद अर्चिता ने अपने पिता के सहयोग ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। विद्यालय के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता अर्चिता के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...