बेगुसराय, जुलाई 7 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय मैदान में सोमवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगित में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। अंडर 14 आयु वर्ग के लंबी कूद में बालक वर्ग में तेयाय के हर्ष कुमार व बालिका वर्ग में तेयाय की ऋचा भूषण ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह अंडर 16 आयु वर्ग में लंबी कूद में बालक वर्ग काजी रसलपुर के आदित्य और बालिका वर्ग में चक्का सहिलोरी की निशु कुमारी अव्वल रही। अंडर 14 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में महेशपुर में आनंद कुमार और बालिका वर्ग में दहिया की रूपम कुमारी ने प्रथम स्थान पाया। अंडर 14 आयु वर्ग में क्रिकेट बॉल थ्रो में बालक वर्ग में महेशपुर के राजकुमार और बालिका वर्ग में चक्का सहिलोरो की अंशु कुमारी अव्वल रही। इसी इवेंट में अंडर 16 आयु वर्ग में बालक वर्ग में दहिय...