मिर्जापुर, जुलाई 30 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। नाग पंचमी पर्व पर क्षेत्र के नदिनी गांव के प्राचीन अखाड़े के पास खेलकूद प्रतियोगिता एवं मेले का आयोजन किया गया। युवाओं ने नाल उठाकर अपनी शरीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया और ऊंची कूद,लंबी कूद,कबड्डी प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया। लंबी कूद में शुभम यादव, वजनदार नाल उठाने में दिनेश शुक्ला अव्वल रहे। पत्थर की गदा भांजने में गुड्डू यादव ने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़कर मैदान मार लिया। परंपरागत मेले में काफी चहलपहल रही। मेला प्रभारी विजय मिश्रा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। राजेन्द्र मिश्रा,राम तवंकल,शांति प्रकाश,मदन,सभा शंकर आदि रहे। इस अवसर पर सुमतिया गांव में हनुमान मंदिर, बिहसड़ा कला गांव में हनुमान मंदिर परिसर में कुश्ती दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों ने दांवपेंच दिखाकर ...